IPL में सबसे कम गेंद में शतक लगाने वाले 5 भारतीय, जानें कितने नंबर पर वैभव सूर्यवंशी
आईपीएल में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे कम गेंद में शतक लगाने के मामले में नंबर एक पर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी हैं. वैभव ने बीते मंगलवार को यह रिकॉर्ड कायम किया. वैभव ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. वैभव के अलावा इस लिस्ट में दो और युवा खिलाड़ी हैं. जिन्होंने इस लिस्ट में इसी सीजन में जगह बनाई है.
वैभव ने सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच में हासिल किया. वैभव ने 11 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 38 गेंदों में 101 रन बनाए. वैभव के 101 रन में से 94 रन सिर्फ चौकों और छक्कों से आए. इस दौरान उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा.
आईपीएल में इससे पहले सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज यूसुफ थे. उन्होंने भी राजस्थान के लिए ही खेलते हुए यह कारनामा किया था. यूसुफ ने साल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदों में शतक ठोक दिया था.
पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे 24 साल के प्रियांश आर्या ने अपने पहले ही सीजन में ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर में महज 40 गेंदों में शतक ठोक दिया था.
सनराइजर्स हैदराबाद के ताबड़तोड़ युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भी इसी साल सबसे तेज शतक मारने वालों की लिस्ट में जगह बनाई है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद में सिर्फ 40 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था.
आईपीएल में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे कम गेंद में शतक लगाने के मामले में मयंक अगरवाल 5वें नंबर पर हैं. मयंक ने साल 2020 में पंजाब के लिए खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ सिर्फ 45 गेंदों में शतक ठोक दिया था.