CSK VS DC: दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की इस सीजन की तीसरी जीत, 16 साल में पहली बार किया यह कारनामा
आईपीएल 2025 में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया. जिसे दिल्ली ने 25 रनों से जीत लिया. यह दिल्ली की इस सीजन में लगातार तीसरी जीत है. 16 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब दिल्ली ने आईपीएल में लगातार तीन मैच जीते हों.
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इस दौरान दिल्ली ने सीएसके को 184 रनों का लक्ष्य दिया था.
दिल्ली के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ केएल राहुल ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 51 गेंदों में 77 रन बनाए. इस दौरान राहुल ने 6 चौके और तीन छक्के लगाए.
इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सीएसके को 158 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया. सीएसके के लिए विजय शंकर ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जिता नहीं पाए.
दिल्ली की यह लगातार तीसरी जीत है. उन्होंने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को करीबी मुकाबले में एक विकेट से मात दी थी. इसके बाद उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ था.
जहां उन्होंने हैदराबाद को आसानी से सात विकेटों से हरा दिया था. अब उन्होंने सीएसके को मात दी है. दिल्ली की इस जीत के साथ 6 अंक हो गए हैं. जिसके बाद दिल्ली अब प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है.