IN PHOTOS: CSK-GT फाइनल में गेम चेंजर साबित हो ये सकते हैं ये पांच खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस की टीम क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में पहुंची है. हार्दिक पांड्या की टीम को क्वालीफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था. (Credit - PTI)
गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल फाइनल में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. शुभमन गिल ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. साथ ही इस खिलाड़ी ने 3 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. (Credit - PTI)
गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी दम दिखाया है. इस सीजन राशिद खान 16 मैचों में 27 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वह पर्पल कैप की रेस में मोहम्मद शमी के बाद दूसरे नंबर पर हैं. (Credit - PTI)
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ड्वेन कॉनवे के लिए सीजन शानदार रहा है. अब तक इस सीजन ड्वेन कॉनवे 15 मैचों में 625 रन बना चुके हैं. वह ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें नंबर पर हैं. (Credit - PTI)
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज महीथा पथिराना ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. खसाकर, इस गेंदबाज डेथ ओवर्स में खासा प्रभावित किया है. महीथा पथिराना 11 मैचों में 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. (Credit - PTI)
ऋतुराज गायकवाड़ के लिए भी आईपीएल 2023 सीजन शानदार रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के इस ओपनर ने 15 मैचों में 564 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ सीजन के सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. (Credit - PTI)