IPL 2025: MI के लिए कॉर्बिन बॉश का डेब्यू, लखनऊ में स्पीड स्टार मयंक यादव की वापसी; देखें प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रविवार को मैच खेला जा रहा है. लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुआ है. मुंबई के लिए कॉर्बिन बॉश डेब्यू कर रहे हैं. वहीं लखनऊ में मयंक यादव की वापसी हुई है.
मयंक लंबे समय से चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. कुछ ही दिन पहले उन्होंने टीम को ज्वाइन किया था. लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि आज वो इस सीजन का पहला मैच खेलने को तैयार हैं.
कॉर्बिन साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई के लिए खेलते हैं. उन्होंने आईपीएल के लिए पाकिस्तान सुपर लीग का कॉनट्रैक्ट खत्म कर दिया था. हालांकि अभी तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन आज वो आईपीएल में अपना पहला मैच खेलते दिखेंगे.
मुंबई की प्लेइंग इलेवन: रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा. इंपैक्ट प्लेयर: जसप्रीत बुमराह, राज बावा, सत्यनारायण राजु, रॉबिन मिंज, रीस टॉप्ली.
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन: एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत(विकेटकीपर और कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई. आवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव. इंपैक्ट प्लेयर: डेविड मिलर, शाहबाद अहमद, हिम्मत सिंह, युवराज चौधरी, आकाश सिंह.
मुंबई और लखनऊ दोनों ही टीमों के लिए ये मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है. एक ओर जहां मुंबई चाहेगी कि वो मैच जीतकर एक बार फिर टॉप-4 में जगह बना ले. वहीं लखनऊ चाहेगी कि वो ये मैच जीतकर प्लेऑफ की रेस में बनी रहे.