IPL 2022: इस सीजन की सबसे कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं सुनील नरेन, टॉप-5 में हैं तीन विदेशी खिलाड़ी
IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन सबसे बेहतर बॉलिंग इकनॉमी के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. वह प्रति ओवर महज 4.85 रन दे रहे हैं. अब तक उन्होंने 5 मैचों में 20 ओवर किए हैं और महज 97 रन खर्च किए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
इस सीजन में हर्षल पटेल दूसरे सबसे कसे हुए गेंदबाज साबित हो रहे हैं. हर्षल प्रति ओवर 5.50 रन दे रहे हैं. इन्होंने अब तक 16 ओवर में 88 रन दिए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के मुस्ताफिजूर रहमान हैं. रहमान ने इस सीजन में अब तक 5.85 रन प्रति ओवर के हिसाब से बॉलिंग की है. इन्होंने 12 ओवर में महज 70 रन खर्च किए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर ललित यादव भी टॉप-5 की इस लिस्ट में शामिल हैं. ललित ने इस सीजन में 7 ओवर में 44 रन दिए हैं. इनका बॉलिंग इकनॉमी रेट 6.28 रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के डेविड विली का इस सीजन में इकनॉमी रेट 6.54 है. इस इंग्लिश गेंदबाज ने 11 ओवर में सिर्फ 72 रन दिए हैं. यह सबसे ज्यादा कसी हुई गेंदबाजी करने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)