IPL 2025: 17 साल के आयुष म्हात्रे ने RCB के खिलाफ रचा इतिहास, तोड़ा सुरेश रैना का 17 साल पुराना रिकॉर्ड
17 साल के आयुष म्हात्रे ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया. आयुष अब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.
आयुष ने सुरेश रैना के 17 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है. आयुष ने 17 साल और 291 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया. वहीं रैना ने साल 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 21 साल और 148 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था.
आयुष इसी के साथ आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी और रियान पराग के बाद तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. वैभव ने 14 साल और 32 दिन, वहीं पराग ने 17 साल और 175 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था.
आयुष ने आरसीबी के खिलाफ 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 55 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली. इस पारी में आयुष ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए. आयुष ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर तीसरे विकेट लिए शतकीय साझेदारी निभाई.
टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक आरसीबी के गेंदबाजों द्वारा आखिरी के ओवरों में जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत आरसीबी ने सीएसके को 2 रनों से हरा दिया.
आरसीबी की ये 11 मैचों में 8वीं जीत थी. आरसीबी अब 16 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है. वहीं सीएसके की यह 11 मैचों में 9वीं हार थी. वो चार अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर आखिरी स्थान पर हैं. वो पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.