एक Instagram Post के लिए करोड़ों रुपये लेते हैं Virat Kohli, इस मामले में टॉप पर है यह खिलाड़ी
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने प्रदर्शन से हमेशा सबका दिल जीतते आए हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और इसी की बदलौत टॉप खिलाड़ी बने हैं. यही वजह है कि इन दोनों की रेटिंग भी ज्यादा रही है. इसका फायदा दोनों खिलाड़ियों को एडवर्टाइजमेंट में मिला है. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए रोनाल्डो दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे लेते हैं. इस लिस्ट में विराट 20वें स्थान पर हैं.
एक ताजा रिपोर्ट की मुताबिक रोनाल्डो साल 2022 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 5 से 7 करोड़ तक रुपये लेते हैं. रोनाल्डो इस साल इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले सेलिब्रिटी हैं. इस लिस्ट में वे टॉप पर हैं.
इस मामले में लियोनल मेस्सी 7वें स्थान पर हैं. अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर मेस्सी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए करीब 6 करोड़ रुपये लेते हैं. वे अपनी टीम के लिए कई बार दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
भारतीय कप्तान विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए करीब 5 करोड़ रुपये लेते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए सबसे ज्यादा पैसा लेने वाले सेलिब्रिटियों की लिस्ट में 20वें स्थान पर हैं. (फोटो - विराट कोहली/इंस्टाग्राम)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 98 टेस्ट मैचों में 7854 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है. वे इस फॉर्मेट में 880 चौके लगा चुके हैं. (फोटो - विराट कोहली/इंस्टाग्राम)
विराट ने 254 वनडे मैचों में 12169 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 43 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 183 रन है. वनडे के पूर्व कप्तान कोहली ने इस फॉर्मेट में 1140 चौके और 125 छक्के लगाए हैं. (फोटो - विराट कोहली/इंस्टाग्राम)
बता दें कि कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से साल 2017 में इटली में शादी की थी. इन दोनों की शादी में बहुत कम लोगों को इनवाइट किया गया था. शादी के बाद कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए यह न्यूज अपने फैंस को दी थी. (फोटो - विराट कोहली/इंस्टाग्राम)
कोहली और अनुष्का अक्सर सोशल मीडिया पर साथ दिखाई देते हैं. इन दोनों की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद भी करते हैं. कोहली और अनुष्का की एक बेटी है, जिसका नाम वामिका है. (फोटो - विराट कोहली/इंस्टाग्राम)