शुभमन गिल से उम्र में कितनी बड़ी हैं सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर? जानें दोनों की रियल Age
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के बीच रिलेशनशिप की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ती रहती है.
गिल और सारा हाल ही में लंदन में युवराज सिंह के चैरिटी इवेंट के दौरान साथ में दिखे थे. इसके बाद दोनों के डेटिंग की अफवाह एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई.
युवराज के इवेंट के दौरान गिल और सारा की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिसके बाद दोनों के बीच डेटिंग की अफवाह फिर से तेज हो गई.
गिल और सारा के रिलेशनशिप की अफवाह लंबे समय से चल रही है. लेकिन दोनों ने इसको लेकर कुछ कंफर्म नहीं किया है. साथ ही दोनों ने इसको लेकर मना भी नहीं किया है.
सारा उम्र में गिल से बड़ी हैं. सारा का जन्म 12 अक्टूबर 1997 में हुआ था. वहीं शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1998 को हुआ था. सारा, गिल से 1 साल 10 महीने और 27 दिन बड़ी हैं.
सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो इंस्टाग्राम के जरिए बड़े-बड़े ब्रान्ड्स के लिए प्रचार करती हैं. वहीं गिल हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने हैं.