PHOTOS: एक दिन में कितने घंटे मोबाइल चलाते हैं विराट कोहली? जवाब जानकर आप भी लें इंस्पिरेशन
विराट कोहली ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं. क्रिकेट के अलावा भी कोहली से आप तमाम प्रेरणा ले सकते हैं.
कोहली अपने वर्क एथिक के लिए भी जाने जाते हैं. वह हमेशा ही वक्त के पाबंद रहे हैं. आज कल के दौर में मोबाइल का इस्तेमाल काफी बढ़ चुका है, तो आइए जानते हैं दिग्गज कोहली एक दिन में कितने घंटे मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं.
विराट कोहली ने फरवरी 2020 में गौरव चौधरी यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया था कि वह एक दिन में कितने घंटे मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं.
कोहली से पूछा गया कि एवरेज आप दिन में अपने फोन का कितना इस्तेमाल करते हैं? इसके जवाब में कोहली ने कहा, जब बहुत ज्यादा इस्तेमाल करता हूं तो एक घंटा या डेढ़ घंटा, वो भी टुकड़ों में.
फिर कोहली से पूछा गया कि सबसे ज्यादा किस एप का इस्तेमाल करते हैं? इसके जवाब में किंग कोहली ने कहा, सबसे ज्यादा एप मैं 'यूट्यूब' इस्तेमाल करता हूं क्योंकि मैं गाने सुनता हूं.
बता दें कि विराट कोहली इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी में लगे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली थी.