किस क्रिकेटर के यूट्यूब चैनल पर हैं सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर? जानें इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में कौन सबसे आगे
इंस्टाग्राम पर फॉलवोर्स के मामले में विराट कोहली नंबर एक पर हैं. विराट इंस्टाग्राम पर मोस्ट पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटी भी हैं. इनके 271 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल पर 3.8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उनके यूट्यूब चैनल को भारत में बैन कर दिया गया है.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमिज राजा के यूट्यूब चैनल पर 1.7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, लेकिन इनका भी चैनल भारत सरकार द्वारा पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए बैन कर दिया गया है.
सचिन तेंदुलकर के यूट्यूब चैनल पर 1.73 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. वो अक्सर चैनल पर वीडियो डालते रहते हैं. वहीं रविचंद्रन अश्निन के यूट्यूब चैनल पर 1.67 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
बात करें इस्टाग्राम फॉलोअर्स की तो कोहली के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन को सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. सचिन के इंस्टाग्राम पर 50.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
एमएस धोनी इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं. इसके बावजूद इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में वो तीसरे नंबर पर हैं. उन्हें 49.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. रोहित शर्मा का नंबर इसके बाद आता है. उनके इंस्टाग्राम पर 43.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं हार्दिक पांड्या को इंस्टाग्राम पर 40.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.