IND vs ENG ODI Records: भारत-इंग्लैंड वनडे मैचों में युवराज सिंह ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक, टॉप-5 में शामिल हैं ये बल्लेबाज
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के नाम दर्ज है. युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 शतक जड़े हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इनका बल्लेबाजी औसत भी 50 से ज्यादा का रहा है.
विराट कोहली भारत-इंग्लैंड वनडे मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 33 मैचों में 3 शतक लगाए हैं.
जो रूट भी इस लिस्ट में विराट कोहली के साथ खड़े हैं. वह भारतीय टीम के खिलाफ महज 18 वनडे मैचों में 3 वनडे शतक लगा चुके हैं.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बेल इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. बेल ने भारत के खिलाफ 31 वनडे मैचों में 2 शतक जड़े हैं.
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2 शतक लगाए हैं. सचिन के साथ-साथ रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, ट्रेस्कोथिक और रॉबिन स्थिम भी दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मुकाबलों में 2-2 शतक लगा चुके हैं.