PHOTOS: मैदान पर कितनी कीमत का चश्मा पहनकर उतरते हैं विराट कोहली? प्राइज जानकर उड़ जाएंगे होश
विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर तमाम क्रिकेटर्स को अपने मैदान पर फील्डिंग के दौरान चश्मा पहने हुए देखा होगा.
खिलाड़ी अक्सर धूप से बचने के लिए चश्मा पहनते हैं, जिससे उन्हें हाई कैच लेने में दिक्कत न हो. हाई कैच लेते वक्त अक्सर सूरज समस्या पैदा करता और फील्डर गेंद लपक नहीं पाता है.
कई स्पिनर्स तो चश्मा पहनकर ही बॉलिंग करते हैं. इस चश्मे को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि भागने दौड़ने पर यह गिरे नहीं.
तो आइए जानते हैं कि विराट कोहली फील्डिंग के दौरान जो चश्मा पहनते हैं उसकी कीमत कितनी होती है और वह किस कंपनी का होता है.
आपको बता दें कि हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में विराट कोहली Oakley कंपनी का चश्मा पहने हुए दिखाई दिए थे. अक्सर उन्हें इसी कंपनी के चश्मे के साथ देखा जाता है.
Oakley की वेबसाइट पर विराट कोहली जैसे चश्मे की कीमत करीब 200 से 230 डॉलर के बीच है. भारतीय रुपये में इस चश्मे की कीमत करीब 20 हजार है.