सचिन, गांगुली और द्रविड़ जैसे दिग्गजों की बोलती हो जाती थी बंद, जब पड़ती थी इस भारतीय कप्तान से डांट
सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की इज्जत जितनी पहले थी, उतनी आज भी है. तीनों खिलाड़ी जब खेला करते थे, तब इनका कोई भी साथी खिलाड़ी इन लोगों से ऊंची आवाज में बात नहीं करता था. लेकिन एक ऐसा प्लेयर था, जिसके सामने इन खिलाड़ियों की भी बोलती बंद हो जाती थी.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसका हर कोई रिस्पेक्ट करता था. कोई भी खिलाड़ी, चाहे सचिन हो या गांगुली और द्रविड़ सभी उनका बहुत सम्मान करते थे.
सहवाग ने बताया कि “वो ऐसे कप्तान थे, जिनको मैंने सचिन, गांगुली और द्रविड़ पर गुस्सा करते देखा है. मेरे एरा में वो इकलौते कप्तान थे, जिन्हें किसी ने पलटकर जवाब नहीं दिया है.”
सहवाग ने आगे कहा कि “हमें गुस्सा आ जाता था. कभी दादा या द्रविड़ गुस्सा करते थे. हम पलटकर बोलते थे यार क्या बोल रहा है. मगर जब कुंबले गुस्सा करते थे,
मैंने देखा है उन्हें पलटकर कोई एक शब्द नहीं बोलता था. सब चुपचाप मुंह नीचे करके निकल जाते थे. टीम के अंदर इतनी रिस्पेक्ट थी कुंबले की.” कुंबले टेस्ट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं.
लेग स्पिनर कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 29.65 की औसत से 619 विकेट चटकाए हैं. जबकि वनडे में 271 मैच में कुंबले ने 30.9 की औसत से 337 विकेट लिए हैं.