ICC Men's T20 Rankings: घातक गेंदबाजी के बाद भी वरुण चक्रवर्ती को नहीं मिला नंबर 1 का ताज, जानें रैंकिंग में टॉप पर कौन
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. मंगलवार को तीसरे मुकाबले के बाद आईसीसी ने मेंस टी20 की ताजा रैंकिंग्स जारी कर दी है. वरुण पूरे सीरीज में अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद टॉप पर नहीं आ सके हैं. नंबर एक पर इस समय इंग्लैंड के लेग स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद काबिज हो गए हैं.
गेंदबाजों की रैंकिंग्स में इससे पहले वेस्टइंडीज के अकील हुसेन पहले नंबर पर थे. आदिल रशीद को पिछले दो मैचों में किफायती गेंदबाजी करने का फायदा मिला है. उन्होंने पिछले दो मुकाबलों में 4 से भी कम की इकॉनमी से रन खर्च कर दो महत्वपूर्ण विकेट भी निकाले हैं.
भारतीय गेंदबाजों में इंग्लैंड के लिए सीरीज में घातक साबित हो रहे वरुण ने रैंकिंग्स में लंबी छलांग लगाई है. वरुण चक्रवर्ती को तीनों मैचों में अच्छी गेंदबाजी का तोहफा मिला है. वह अब 25 पायदान ऊपर आकर 5वें स्थान पर हैं.
रवि बिश्नोई जो 5वें स्थान पर थे उन्हें पांच पायदान का नुकसान हुआ है. वह अब 10वें पायदान पर हैं. रवि बिश्नोई ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी साधारण गेंदबाजी की है. शुरुआती दो मुकाबलों में बिश्नोई को एक भी विकेट नहीं मिला था. तीसरे मैच में उन्होंने सीरीज का पहला विकेट हासिल किया.
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को अच्छी गेंदबाजी का फायदा मिला है. वह 5 पायदान की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर आ गए हैं. अक्षर सीरीज में अब तक 5 विकेट ले चुके हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर ने 13 रैंकिंग्स की लंबी छलांग लगाई है. वह अब छठे स्थान पर काबिज हो गए हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज में अभी दो मैच बचे हुए हैं. भारतीय टीम इस समय 2-1 से सीरीज में बढ़त बनाए हुए है. वरुण चक्रवर्ती के पास इन दो मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करके मौका होगा टी20 रैंकिंग्स में नंबर एक पर काबिज होने का. सीरीज का चौथा मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा.