Photos: कंगारुओं को सेमीफाइनल में रुलाए खून के आंसू! कभी फटे जूते पहनकर बॉलिंग करता था यह पाकिस्तानी गेंदबाज
अंडर 19 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हरा दिया. पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में महज 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. उसके लिए अली राजा ने शानदार बॉलिंग की. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके. अली राजा की कहानी काफी दिलचस्प रही है. उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर पाक टीम में जगह बनाई.
पाकिस्तान के 15 साल के गेंदबाज अली राजा की काफी चर्चा हुई. सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई पोस्ट शेयर की गई. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में उन्हें अगला वकार यूनिस भी कह दिया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अली राजा का जीवन काफी मुश्किलों भरा रहा है. वे 12 साल की उम्र में लाहौर के पास स्थित शेखुपुरा शहर में फटे हुए जूते पहनकर बॉलिंग करते थे.उन्होंने टीम में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत की है.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल एक विकेट से जीत लिया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 179 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की जीत आसान नहीं रही. उसे पाक गेंदबाजों ने खून के आंसू रुला दिए.
पाकिस्तान के लिए अली राजा ने 10 ओवरों में महज 34 रन दिए और 4 विकेट झटके. उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले. अराफात मिन्हास ने भी शानदार बॉलिंग की. उन्होंने 10 ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए और 2 विकेट लिए.