IND vs SA ODI Series: दक्षिण अफ्रीका में इन गेंदबाजों के आगे फेल रही है भारतीय बल्लेबाजी, ये हैं आकड़े
दक्षिण अफ्रीका में प्रोटियाज टीम के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलाक भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इन्होंने घरेलू मैदानों पर भारत के खिलाफ 13 मैचों में 17.91 की बॉलिंग औसत के साथ 23 विकेट चटकाए हैं.
घरेलू मैदानों पर भारत के खिलाफ दूसरे सबसे सफल दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज एलन डोनल्ड हैं. इन्होंने 12 वनडे मैचों में 22.36 की औसत से 19 विकेट हासिल किए हैं.
लांस क्लूजनर ने दक्षिण अफ्रीका में भारत के खिलाफ खेले गए 9 वनडे मैचों में 20.70 की बॉलिंग औसत से 17 विकेट निकाले हैं.
मोर्ने मोर्कल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. इन्होंने घरेलू मैदानों पर भारत के खिलाफ 12 वनडे मैचों में 23.88 की औसत से 17 विकेट चटकाए.
लोनवाबो सोत्सोबे ने दक्षिण अफ्रीका में भारत के खिलाफ 8 मैच खेले. इनमें उनके नाम 14.88 के शानदार बॉलिंग औसत के साथ 17 विकेट दर्ज हैं.
हाल ही में क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास ले चुके डेल स्टेन इस लिस्ट में छठे पायदान पर हैं. इन्होंने दक्षिण अफ्रीका में भारत के खिलाफ 7 मैच खेलकर 13.14 के लाजवाब बॉलिंग औसत के साथ 14 विकेट हासिल किए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने घेरलू मैदानों पर भारत के खिलाफ 12 विकेट निकाले हैं. ये लिस्ट में सातवें पायदान पर हैं.
क्रेग मैथ्यूज का नंबर इस लिस्ट में आठवां है. इन्होंने दक्षिण अफ्रीका में भारत के खिलाफ 8 मैचों में 11 विकेट चटकाए.