Photos: टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाकर हारने वाली टीमें, क्या भारत का है नाम?
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान ने 556 रनों का स्कोर बनाया, लेकिन इसके बावजूद इनिंग और 47 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान टेस्ट इतिहास में पहली टीम बन गई है, जिसने पहली पारी में 550 रनों से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया, लेकिन हार का सामना करना पड़ा. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
टेस्ट इतिहास में पहली पारी में 500 से ज्यादा स्कोर करने के बाद हारने वाली टीम में पाकिस्तान टॉप पर है. पाकिस्तान के साथ 5 बार ऐसा हुआ है, जब 500 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया, लेकिन विपक्षी टीम ने जीत हासिल की. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
टेस्ट इतिहास में पहली पारी में 500 से ज्यादा स्कोर करने के बाद हारने वाली टीम में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 बार ऐसा हुआ है जब पहली पारी में 500 रन से ज्यादा रन बनाए, लेकिन हार को नहीं टाल सके. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वहीं, इस मामले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है. इन दोनों टीमों ने 2 मौकों पर पहली पारी में 500 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया, लेकिन हार का सामना करना पड़ा. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
साथ ही बांग्लादेश ऐसी टीम है, जिसने टेस्ट मैचों में 2 बार 500 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया, लेकिन इसके बावजूद टेस्ट में शिकस्त का सामना करना पड़ा. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)