PHOTO: भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों की होती है हॉट बैचलर में गिनती, लिस्ट में गिल से लेकर इशान किशन भी
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी लगातार अपने खेल और निजी जीवन को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इसमें कुछ खिलाड़ियों के अफेयर को लेकर भी चर्चा काफी देखने को मिलती है. टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने अभी शादी नहीं की है और उनकी गिनती हॉट बैचलर्स में भी की जाती है. ऐसे में हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
भारतीय टीम के एक और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के लिए पिछला एक साल काफी शानदार रहा है. वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले इशान किशन की फीमेल फॉलोविंगभी काफी देखने को मिलती है. इशान के इंस्टाग्राम पर इस समय 3.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी अक्सर चर्चा देखने को मिलती है.
भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय किसी एक युवा खिलाड़ी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है तो वह ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल हैं, जो अपने खेल के साथ अफेयर्स को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. गिल के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हैं और उनकी पोस्ट अक्सर काफी तेजी से वायरल होते हुए देखने को मिलती है.
भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भले ही पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहे हैं लेकिन वह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर के इंस्टाग्राम पर तकरीबन 7 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हैं.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस समय टीम के प्रमुख गेंदबाज के तौर पर माने जाते हैं. सिराज के लिए पिछला एक साल मैदान पर काफी शानदार बीता है और इसी कारण उनकी खूब चर्चा भी देखने को मिलती है. मोहम्मद सिराज सोशल मीडिया भले ही बाकी खिलाड़ियों की तरह उतना एक्टिव ना रहते हों लेकिन उनके पोस्ट फिर भी काफी तेजी से वायरल होती हैं.
एक कार दुर्घटना में बुरी तरह से चोटिल होने के बाद इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की गिनती भी हॉट बैचलर्स खिलाड़ियों में की जाती है. पंत के कुछ अफेयर्स को लेकर भी चर्चा देखने को मिल चुकी है. वहीं पंत सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं और करीब 8 मिलियन के आसपास इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या है.