एक देश के खिलाफ 2 T20 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने इविन ल्युइस
टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल के अलावा जिस एक बल्लेबाज़ के नाम से भारतीय गेंदबाज़ों को अब डर लगने लगा है वो हैं इविन ल्युइस. जी हां, इविन ने बीती रात नाबाद 125 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई.
पहले टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ के सामने 190 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जिसमें दिनेश कार्तिक के 48 और कप्तान कोहली के 39 रन महत्वपूर्ण रहे.
जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज़ की टीम के लिए इविन वन मैन आर्मी बनकर खेले और अकेले दम पर टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. उन्होंने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना किया और नाबाद 125 रन ठोक डाले.
इस दौरान उन्होंने 12 गगनचुंभी छक्के और 6 चौके भी लगाए.
इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी इविन ल्यूइस के नाम दर्ज हो गया है. कल रात उन्होंने दूसरा टी20 अंतराष्ट्रीय शतक लगाया. उनसे पहले क्रिस गेल और ब्रैंडन मैक्कलन ने भी टी20 इंटरनेशनल में 2-2 शतक लगाए हैं.
लेकिन किसी एक देश के खिलाफ 2 शतक लगाने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
इससे पहले भी वो भारत के खिलाफ पिछले साल अमेरिका में शतक लगा चुके हैं.