कितनी संपत्ति के मालिक हैं शाहिद अफरीदी? जानें कमाई और नेटवर्थ समेत सबकुछ
शाहीद अफरीदी पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. अफरीदी ने क्रिकेट खेलकर खूब पैसा कमाया है. इसके साथ ही वो ब्रॉन्ड इंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से भी खूब कमाई करते हैं.
अफरीदी दुनिया भर की क्रिकेट लीग्स में भी खेलते हुए दिखे हैं. वो आईपीएल, बिग बैश लिग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, टी20 ब्लास्ट, कैरिबियन प्रीमियर लीग और टी10 का हिस्सा रह चुके हैं.
अफरीदी सालों से इन लीग्स में खेलकर पैसा कमाया है. इसके अलावा वो ब्रॉन्ड इंडोर्समेंट और अलग-अलग फाउंडेशन्स और बिजनेस चलाकर मोटा पैसा कमाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अफरीदी का कराची में बंगला भी है. साथ ही पेशावर में भी उनका घर है.
रिपोर्ट्स की मानें तो अफरीदी के पास शानदार कार्स का कलेक्शन है. उनके पास टोयोटा लैंड क्रूजर वी8, प्राडो टीजेड, बेंटले कॉन्टिनेंटल, पोर्शा पानामेरा और रेंज रोवर वोग है. इसके अलावा उनके पास हार्ली डेविडसन वी रॉड, यामाहा वी स्टार 650 और सूजूकी हायाबुसा जैसी बाइक्स भी है.
अफरीदी ने साल 2022 में दुबई में रेस्टोरेंट भी खोला था. इसके अलावा उनका कपड़ों का बिजनेस है. अफरीदी हबीब बैंक, जैज, स्लीम हबीब यूनिवर्सिटी और पेप्सी जैसे बड़े ब्रॉन्स को इंडोर्स करते हैं. अफरीदी इन सबके बदौलत खूब पैसा कमाते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अफरीदी की नेटवर्थ 390 करोड़ रुपये है. अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 1716, वनडे में 8064 और टी20 में 1416 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने टेस्ट में 48, वनडे में 395 और टी20 में 98 विकेट लिए हैं.