नेपाल क्रिकेट के लिए बड़ा दिन, आईसीसी टीम में शामिल हुए संदीप लामिचाने
अपनी बेहतरीन लेग स्पिन की बदौलत महज 17 साल में ही अंतरराष्ट्रीय ख्याति पा चुके नेपाल के उभरते सितारे संदीप लामिचाने को आईसीसी की ओर से बड़ा तोहफा मिला है.
इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर बने संदीप को आईसीसी ने वर्ल्ड टी 20 टीम में शामिल किया है.
आईसीसी की टीम 31 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक चौरिटी मैच खेलेगी. इस मुकाबले को आईसीसी की मान्यता प्राप्त है. इस मैच के साथ वो अपना अतंरराष्ट्री डेब्यू भी कर सकते हैं.
आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने नेपाल दौरे पर संदीप की तारीफ करते हुए कहा था कि 17 साल के क्रिकेटर ने आईपीएल खेल कर दोनों देश के रिश्ते को मजबूत किया है.
आईसीसी टीम में संदीप की एंट्री बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने निजी कारणों से नाम वापिस लेने के बाद हुई. आईसीसी ने उनके नाम वापिस लेने के कारणों का खुलासा किये बिना यह घोषणा की.
सत्रह साल के लामिचाने के मेंटर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क हैं. फिलहाल नेपाल का यह खिलाड़ी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहा है.
यह चैरिटी मैच लंदन में लॉडर्स पर खेला जाएगा. इससे होने वाली कमाई पिछले साल तूफानों में क्षतिग्रस्त हुए वेस्टइंडीज के स्टेडियमों की मरम्मत पर खर्च की जाएगी.
आईसीसी की इस टीम में पाकिस्तान के पुर्व कप्तान शाहि अफरीदी के साथ भारत के हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक हैं.
आईसीसी टीम में इयोन मोर्गन ( कप्तान ), शाहिद अफरीदी , तामिम इकबाल , दिनेश कार्तिक , राशिद खान , मिशेल मैकलीनगन , शोएब मलिक , हार्दिक पंड्या , तिसारा परेरा और ल्यूक रोंची .
आईसीसी टीम में चुने जाने पर लामिचाने ने कहा ,‘‘यह पूरे देश के लिये सम्मान की बात है और इसका सूचक भी है कि नेपाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है’’