डिविलियर्ल के संन्यास पर छलका बचपन के दोस्त डुप्लेसी का दर्द
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलने वाले एबी ने घर लौटते ही अपने संन्यास की घोषणा कर दी.
डीवीलियर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो डाल कर अपने संन्यास की घोषणा की. डीवीलिर्स का ये फैसला काफी हैरान करने वाला है क्योंकि अगले ही साल विश्व कप खेला जाएगा.
डिविलियर्स के इस फैसले के बाद उनके बचपन के दोस्त और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने सोशल मीडिया पर अपने दर्द का बयान किया है.
डुप्लेसी ने इंस्टाग्राम पर डिविलियर्स के फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'तुम्हारे साथ खेलना मुझे बहुत याद आएगा. क्रिकेट के मैदान पर हमारे बीच कर्इ यादगार साझेदारियां हुर्इं. यह जानकर काफी दुखी हूं कि अब हम ग्रीन और गोल्ड जर्सी में साथ नहीं खेलेंगे. तुम्हारी बहुत याद आएगी.'
साउथ अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे और 78 टी-20 खेल चुके डिविलियर्स ने कहा, यह समय है कि अब दूसरों को मौका मिले. ईमानदारी से कहूं तो मैं थक चुका हूं. यह मुश्किल फैसला था. मैंने इसके बारे में काफी कुछ सोचा. हमने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार सीरीज जीतीं और अब मुझे लगता है कि यह संन्यास लेने का सही समय है.