सिर्फ मुंबई के वानखेड़े में ही नहीं, UAE के शारजाह स्टेडियम में भी है इस भारतीय खिलाड़ी के नाम पर स्टैंड
वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर सहित कई दिग्गजों के नाम पर स्टैंड है. शुक्रवार को इसमें रोहित शर्मा का नाम भी जुड़ गया. सचिन का वानखेड़े के साथ-साथ यूएई के शारजाह स्टेडियम में भी स्टैंड मौजूद है.
सचिन के नाम पर साल 2001 में वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड बना था. सचिन को दुनिया का सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में एक माना जाता है. क्रिकेट में उनके द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान के कारण उन्हें ये सम्मान मिला था.
वानखेड़े के अलावा यूएई के शारजाह स्टेडियम में भी उनके नाम का स्टैंड है. सचिन के 50वें जन्मदिन पर साल 2023 में उनके नाम के स्टैंड का अनावरण हुआ था.
सचिन ने शारजाह के ही मैदान पर साल 1998 में ताबड़तोड़ पारी खेली थी. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 131 गेंदों में 143 रनों की पारी खेली थी. जो कि ‘डिजर्ट स्टॉर्म’ के नाम से फेमस हुआ.
सचिन की इस पारी को डिजर्ट स्टॉर्म नाम इसलिए दिया गया था, क्योंकि पारी शुरू होने से पहले मैदान में सैंडस्टॉर्म आ गया था. इसके बाद सचिन ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी थी.
सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है. सचिन ने टेस्ट में 15921, वनडे में 18426 और टी20 में 10 रन बनाए हैं. सचिन ने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाए हैं. उन्होंने कुल 100 शतक जड़े हैं. ऐसा करने वाले वो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं.