RECORD: IPL इतिहास में 100 विकेट चटकाकर नेहरा ने बनाया इतिहास
मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को यहां उप्पल में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बुधवार को हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के पहले मैच में युवराज सिंह (62) की धुआंधार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर को 35 रनों से हरा दिया. सनराइजर्स से मिले 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चैलेंजर्स टीम दो गेंद पहले ही में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
युवराज को उनकी आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. युवराज ने आईपीएल के इतिहास में अपना सबसे तेज अर्धशतक जड़ा.
लेकिन इस मुकाबले में एक बार फिर अनुभवी आशीष नेहरा ने बेजोड़ गेंदबाज़ी का नमूना पेश करते हुए टीम को जीत दिलाई.
नेहरा ने मुकाबले में 4 ओवर कराए जिसमें उन्होंने 42 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए. जिसके साथ ही नेहरा आईपीएल इतिहास में 100 विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज़ भी बन गए हैं.
जबकि आईपीएल इतिहास में 100 विकेट चटकाने वाले वो पहले लेफ्ट आर्म गेंदबाज़ हो गए हैं.