RECORD: सचिन-गावस्कर को पीछे छोड़ ब्रैडमेन की लिस्ट में शामिल हुए विराट कोहली
पहले दिन पृथ्वी शॉ और अब भारत के कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इतिहास रच दिया है.
दोनों देशों के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 24वां शतक पूरा कर लिया है.
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 24वां शतक पूरा करने के लिए 184 गेंदों खेली जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाए.
लेकिन इस शतक को पूरा करने के साथ ही उन्होंने एक ऐसी लिस्ट में जगह बना ली है जहां पर उनसे आगे सिर्फ सर डॉन ब्रैडमेन हैं.
जी हां, विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज़ 24 शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने महज़ 123 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया.
टेस्ट क्रिकेट सबसे तेज़ और विराट से आगे 24 शतक पूरे करने के मामले में सिर्फ सर डॉन ब्रैडमेन हैं. जिन्होंने 66 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी.
इस लिस्ट में तीसरा नंबर आता है सचिन तेंडुलकर का, जिन्होंने 125 पारियों में 24 शतक पूरे किए थे. लेकिन विराट अब उनसे आगे निकल गए हैं.
वहीं गावस्कर 128 पारियों के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.