RECORD: शतकों के मामले में विराट ने जयासूर्या को छोड़ा पीछे, 'खतरे' में पॉन्टिंग
सीरीज़ में 3-0 की अजय बढ़त बनाकर भारतीय टीम आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में पहली पारी के आधार पर मजबूत स्थिती में पहुंच गई है.
कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के शतक और अंतिम ओवरों में एमएस धोनी की यादगार पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका के सामने 375 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है.
लेकिन आज दिन विराट कोहली ने मैदान पर उतरने के साथ ही अपने नाम कर लिया, विराट ने आज शतक लगाकर एक नया कीर्तीमान रच दिया.
विराट कोहली अब एकदिवसीय मैंचो में 29 शतक लगाकर दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
कोहली ने श्रीलंका के ही धुरंधर बल्लेबाज सनत जयसूर्या को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है.
अब विराट कोहली से सिर्फ सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ही आगे हैं. पॉन्टिंग के नाम वनडे क्रिकेट में कुल 30 शतक हैं जो कि विराट से बहुत दूर नज़र नहीं आते.
जबकि इस लिस्ट में पहले पायदान पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर 49 शतकों के साथ बने हुए हैं.
कोहली ने सिर्फ 185 पारियों में 29 शतक बनाए हैं, जबकि तेंदुलकर ने 265 और पोंटिंग ने 330 पारियों में 29 शतक बनाने का कारनामा किया था. इस लिहाज़ से रफ्तार के मामले में वो इन दोनों दिग्गज़ों से काफी आगे हैं.
विराट कोहली, पोंटिंग के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने से चंद कमद शतक दूर हैं. पोंटिंग से आगे निकलने के लिए विराट को मात्र दो शतकों की जरूरत है.
कोहली ने आज श्रीलंका के खिलाफ 24वें ओवर की पहली गेंद पर सिरिवर्दना की गेंद पर अपने करियर का 29वां शतक पूरा किया. कोहली ने यह शतक सिर्फ 76 गेंदो में पूरा किया.
आपको बता दें कि यह कोहली का 193वां एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच है और अब तक कोहली ने 185 पारियों में खेलते हुए 55 से अधिक के औसत से कुल 8477 रन बनाए हैं.
कोहली ने 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के विरूद्ध खेलते हुए अपने करिअर का सर्वीधिक स्कोर 183 रन बनाया था. कोहली ने अब तक 44 अर्धशतक भी बनाए हैं.