RECORD: विदेशी जमीन पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने पहली बार किया क्लीनस्वीप
श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने पारी और 171 रनों से जीत दर्ज कर 3-0 सीरीज अपने नाम कर लिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली भारतीय टीम ने शिखर धवन और हार्दिक पांड्या की शकतीय पारी के दम पर पहली पारी में 487 रन बनाए थे.
इस विशाल स्कोर के जबाव में खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम पहली पारी में महज 135 रन पर ढ़ेर हो गई और उसे फॉलोऑन का सामना करना पड़ा.
दूसरी पारी में भी श्रीलंकाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस दिखे और 185 रन ही बना पाए.
इस बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
टेस्ट क्रिकेट में यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में विदेशी जमीन पर क्लीनस्वीप किया है.
भारतीय क्रिकेट के 85 साल के इतिहास में विराट कोहली ऐसे पहले कप्तान भी बन गए हैं जिनकी कप्तानी में विदेशी जमीन पर टीम ने 3-0 से सीरीज अपने नाम किया है.
इससे पहले विदेशी जमीन पर भारत ने साल 2004 में बांग्लादेश और 2005 जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप किया था.