RECORD: रिचर्ड हेडली को पीछे छोड़ अश्विन ने रचा इतिहास
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने अपनी मजबूत स्थिति बना ली है.
कोलंबो में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने टी ब्रेक के बाद 622 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी.
टीम इंडिया के इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही है और दिन से स्टंप्स तक 50 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए.
अपना 51वां टेस्ट मैच खेल रहे टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
अश्विन ने इस मैच में 54 रन बनाए. इस अर्द्धशतकीय पारी के साथ ही अश्विन रन और विकेट के मामले में रिचर्ड हेडली को पीछे छोड़ दिया.
अश्विन सबसे तेज 2000 रन और 250 से अधिक विकेट लेने मामले में दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
अश्विन ने यह बड़ा कारनामा 51वें टेस्ट के 74वीं पारी में किया.
अश्विन से पहले यह रिकॉर्ड रिचर्ड हेडली के नाम था जिन्होंने अपने 54वें टेस्ट मैच में 2000 रन और 250 से अधिक विकेट लेने का कारनाम किया था.