RECORD: साउथ अफ्रीका की हार में एबी डीविलियर्स ने लगाया सबसे धीमा अर्धशतक
चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब वर्ल्ड क्रिकेट अपने-अपने मुकाबलों में उलझ गया है, इस बीच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच कल रात टी20 मुकाबले को इंग्लैंड ने 9 विकेट से शानदार तरीके से जीत लिया.
टॉस जीतकर साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, डीविलियर्स समेत मिलर, बेहारदिन और हैंड्रिक्स के होने के बावजूद साउथ अफ्रीकी टीम महज़ 142 रन ही जोड़ सकी.
जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने इस लक्ष्य को महज़ 14.3 ओवरों में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स और जॉनी बेयरस्टो ने आतिशी पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.
लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम की हार के साथ इस मुकाबले में एबी डीविलियर्स एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना गए, जिसे शायद वो खुद भी याद नहीं कर ना चाहेंगे.
एबी डीविलियर्स अपनी टीम के लिए सबसे धीमा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. कल रात उन्होंने कुल 49 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.
इससे पहले जेपी डूमिनी ने भी साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा किया था.