'धाकड़' धोनी ने पुणे की जीत में बनाए दिलचस्प RECORD
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर बताया कि उन्हें क्यों यह खिताब मिला है. धोनी ने मुश्किल समय में 34 गेंदों में तीन छक्के और पांच चौकों की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेल राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह विकेट से जीत दिलाई.
लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म नज़र आ रहे पूर्व कप्तान धोनी ने आज अपने पुराने के रंग का नमूना पेश किया. जिसके साथ उनके नाम आईपीएल से जुड़े कुछ फैक्ट्स भी जुड़ गए हैं.
आज अपनी 61 रनों की दर्शनीय पारी खेलने के लिए धोनी को मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिला जो कि आईपीएल के इतिहास में उनके नाम 13वां अवार्ड है. उन्होंने आज रोहित शर्मा की बराबरी की. उनसे आगे सिर्फ गेल, पठान, डीविलियर्स, रैना और वॉर्नर हैं.
इसके अलावा टीम के लिए सफल चेज़ में सबसे ज्यादा बल्लेबाज़ी के औसत में माही दूसरे पायदान पर आते हैं. जीतने में वाले मुकाबले में धोनी का औसत 58.28 का होता है. जबकि उनसे आगे गेल हैं जिनका औसत 69.88 का है.
इतना ही नहीं धोनी ने राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट को आज आखिरी गेंद पर चौका लगातार जीत दिलाई. ये आईपीएल इतिहास में दूसरा मौका है जब धोनी ने अपनी टीम को आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलाई हो. पिछले सीज़न भी धोनी ने पुणे को आखिरी गेंद पर बाउंड्री के साथ मैच जिताया था. जबकि 8 सालों तक चेन्नई की सफल कमान संभालने के बावजूद धोनी कभी उनके लिए आखिरी गेंद पर बाउंड्री लगाकर जीत नहीं दिला पाए.