RECORD: मैट रेनशॉ ने बनाया वो रिकॉर्ड जो कोई ऑस्ट्रेलियाई नहीं कर पाया!
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है.
दोनों टीमों के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तूफानी शुरूआत की है जिसमें उनके युवा बल्लेबाज़ मैट रेनशॉ ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है जो कोई और बल्लेबाज़ नहीं कर पाया.
रेनशॉ ने 21वां रन पूरा करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 500 रन पूरे कर लिए हैं. ये एक रिकॉर्ड है क्योंकि उन्होंने महज़ 20 साल 353 दिन की उम्र में ये कारनामा कर दिखाया. उनके अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ इतनी कम उम्र में 500 टेस्ट रन नहीं बना पाया है.
हालांकि इसके बाद 44 रन बनाकर रेनशॉ आउट हो गए. उनके साथ ओपनर डेविड वॉर्नर भी अपना विकेट गंवा चुके हैं.