पहले मैच के हीरो के नाम दूसरे मैच में शर्मनाक RECORD!
पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 75 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी लेकिन दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी टीम बैकफुट पर आ गई है.
पहली पारी में कोई पाकिस्तानी गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों को नहीं रोक पाया और इंग्लैंड ने 589 का विशाल स्कोर बना कर पारी घोषित कर दी.
लॉर्डस टेस्ट में 10 विकेट लेकर हीरो साबित हुए यासिर शाह दूसरे मैच में बुरी तरह से फेल साबित हुए और उनके नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
यासिर ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर सबसे अधिक रन खर्च कर दिए हैं. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 54 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 213 रन देकर सिर्फ 1 विकेट चटकाया. इस तरह यासिर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज बिल ओ रेली के द्वारा एक पारी में दिए 189 लुटाने के रिकॉर्ड को तोड़कर इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं.
इस टेस्ट में जो रूट के दोहरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने 589 रनों का विशाल स्कोर बनाया था जिसके बाद क्रिस वोक्स ने बेहतरीन गेंदबाज़ी कर पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ा दी.