RECORD: लॉर्ड्स टेस्ट में मिस्बाह उल हक के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड
संन्यास के अटकलों के बीच आलोचकों को करारा जबाव देते हुए लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने जो कारनामा किया वो क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी नहीं कर पाए.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में लॉर्ड्स टेस्ट में पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक (110) ने शानदार शतक जमा कर इतिहास रच दिया.
मिस्बाह ने इंग्लैंड में अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ते ही वो कप्तान के तौर सबसे अधिक उम्र में शतक जमाने रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. उन्होंने यह कारनामा 42 साल 47 दिन की उम्र कर दिखाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी बॉब सिम्पसन ने 1977 में 41 साल 359 दिन की उम्र में शतक लगाया था.
आपको बता दे कि क्रिकेट से संन्यास ले चुके दो महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने अपने टेस्ट करियर में लॉर्ड्स के मैदान पर एक भी शतक नहीं लगा पाए.
42 साल के उम्र में टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाना किसी खिलाड़ी के लिए काफी मायने रखता है. मिस्बाह के इस शतक से यह पता चलता है कि वो अपने खेल के प्रति कितने समर्पित हैं.
मिस्बाह ने शतक लगाने के बाद मैदान पर 10 पुशअपस लगाए और आलोचकों करारा जबाव देते हुए उन्हें बताया की उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बची है. मिस्बाह ने बताया कि यह पुशअपस आर्मी कैंप में ट्रेनिंग के दौरान किए गए वादे के रूप में लगाया.
इसके साथ ही ड्रेसिंग रूम में बैठे अपने तमाम साथी खिलाड़ी को सैल्यूट कर उनका अभिवादन भी किया