RECORD: दूसरे मैच में ही सहवाग-गंभीर के बराबर खड़े हुए राहुल और मंदीप
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल हैं और क्रिकेट में बने बड़े से बड़े रिकॉर्ड्स टूट जाते हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड कल भी टीम इंडिया की युवा ओपनिंग जोड़ी ने बना डाला.
कल ज़िम्बाब्वे से मिले 100 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और मंदीप सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत दिलाई और एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
जी हां कल इन दोनों बल्लेबाज़ों ने टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनिंग जोड़ी 100 रन पूरे किए जो कि टी20 क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट इतिहास का दूसरा मौका है.
ऐसा केवल और पहली बार साल 2007 में वर्ल्ड टी20 के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सहवाग और गंभीर की जोड़ी ने किया था. तबसे लेकर अब तक यानी पूरे 9 सालों में कोई भी भारतीय ओपनिंग जोड़ी शतकीय साझेदारी नहीं कर पाई.
आपको बता दें कि केएल राहुल और मंदीप सिंह ने जब ये उपलब्धि हासिल की तो वो दोनों ही अपना दूसरा टी20 मैच खेल रहे थे.