RECORD: युवराज से आगे निकले केएल राहुल!
आईपीएल के बाद देश के लिए खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के सितारों ने अपनी चमक बिल्कुल भी फींकी नहीं होने दी है. भारतीय टीम ने आज तीसरे और अंतिम वनडे में 10 विकेट से जीत दर्जकर क्लीन स्वीप भी कर लिया.
इस सीरीज़ में भारतीय टीम के ज्यादातर बल्लेबाज़ों को बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला लेकिन जिन्हें उन्होनें इसका लाभ बखूबी निभाया.
जिनमें से एक रहे केएल राहुल, इस दौरे पर डेब्यू करने वाले राहुल ने पहले 3 वनडे मुकाबलो में ही कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं.
लेकिन आज अपनी 62 रनों की पारी के दौरान उन्होंने युवराज सिंह और मनीष पांडे जैसे दिग्गज़ों को भी पीछे छोड़ दिया. जी हां पहले 3 वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों के मामले में राहुल 196 रनों के साथ दूसरे पायदान पर आ गए हैं.
राहुल के पहले 3 वनडे में 196 रन हैं. वो दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू से 3 रन पीछे रह गए. जबकि उन्होनें मनीष पांडे के 181 रन और युवराज सिंह के 143 रनों को पीछे छोड़ दिया.
इससे पहले, पहले वनडे में शतक लगाकर राहुल भारत के पहले बल्लेबाज़ बन गए थे जिन्होंने डेब्यू मैच में शतक लगाया.