Photos: युजवेन्द्र चहल, पीयूष चावला से डीजे ब्रॉवो तक... IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में युजवेन्द्र चहल टॉप पर काबिज हैं. इस लेग स्पिनर ने 160 मैचों में 205 विकेट लिए हैं. ( फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वहीं, इस फेहरिस्त में युजवेन्द्र चहल के बाद पीयूष चावला दूसरे नंबर पर काबिज हैं. आईपीएल में पीयूष चावला के नाम 192 मैचों में 192 विकेट दर्ज हैं. ( फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इसके बाद वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर डीजे ब्रॉवो तीसरे पायदान पर हैं. आईपीएल मैचों में डीजे ब्रॉवो ने 183 विकेट झटके. ( फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इन गेंदबाजों के बाद भारतीय खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार का नंबर है. भुवनेश्वर कुमार के नाम 161 आईपीएल मैचों में 181 विकेट दर्ज हैं. ( फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर सुनील नरेन हैं. सुनील नरेन ने आईपीएल के 177 मैचों में 180 बल्लेबाजों को आउट किया है. ( फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)