रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी पर कसा तंज? बिना नाम लिए कही दिल की बात

रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इसके बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने टेस्ट कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. कुछ लोगों का मानना है कि जडेजा ने विराट कोहली और रोहित पर तंज कसा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जडेजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पर बताया कि वह भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करना चाहेंगे. लेकिन अब टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी गिल के पास चली गई है.

जडेजा ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि टेस्ट क्रिकेट में आपको बल्लेबाज के मुताबिक नहीं बल्कि गेंदबाज की जरुरत के हिसाब से दो या तीन फील्डर में बदलाव करना होता है. जडेजा ने यह भी कहा कि टेस्ट टीम की बजाय टी20 में कप्तानी करना ज्यादा मुश्किल होता है. उनका मानना है कि टेस्ट में कप्तानी करना आसान है.
बता दें कि कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने 68 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने 40 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं रोहित ने 24 मैचों में कप्तानी करके 12 मैच जीते हैं.
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अटकलें लगाईं कि जडेजा ने कोहली और रोहित पर तंज कसा है. लेकिन जडेजा ने इंटरव्यू के दौरान किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया.
जडेजा अब गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. जहां भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं. इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. वहीं आखिरी टेस्ट मैच 31 जूलाई से खेला जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -