IND VS ENG: कप्तानी करोगे या नहीं? इस सवाल पर क्या बोले रवींद्र जडेजा; जवाब चौंका देगा
भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रवींद्र जडेजा से कप्तानी को लेकर सवाल किया गया. जडेजा ने इस सवाल का जवाब सिर्फ तीन शब्दों में दिया.
जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की. जडेजा ने जबरदस्त अर्धशतक लगाया. जडेजा ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर 203 रनों की साझेदारी निभाई.
जडेजा ने 89 रनों की पारी खेली. जडेजा सिर्फ 11 रनों से शतक लगाने से चूक गए. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने पर जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में गए, जहां उनसे पूछा गया कि वो कप्तान बनने को लेकर क्या सोचते हैं.
जडेजा ने कप्तानी को लेकर मजेदार जवाब दिया. जडेजा ने मुस्कुराते हुए सिर्फ तीन शब्दों में जवाब दिया कि, ‘वो समय गया.’ जडेजा ने अपने लगभग 16 साल के लंबे करियर में कभी भी भारतीय टीम की कप्तानी नहीं की है.
रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद सभी को उम्मीद थी कि टीम का सबसे सीनियर खिलाड़ी होने के नाते, जडेजा को भी कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन टीम की कमान युवा गिल को सौंपी गई.
जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया. जडेजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 2000 रन और 100 विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए.