IN PICS: किसी ने पहना सूट तो कोई शेरवानी में आया नज़र, शादाब खान के वलीमे में पहुंचे कई दिग्गज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पिछले कुछ दिनों से खिलाड़ियों की शादियों की तस्वीरें काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं अब शादाब खान के वलीमे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छायी हुईं हैं जिसमें पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ भी पहुंचे थे. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
शादाब खान के वलीमे में पाकिस्तानी क्रिकेट के कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने शिरकत की. इस दौरान पूर्व पाकिस्तान स्पिन गेंदबाज सईद अजमल के साथ वर्तमान में टीम के सदस्य फखर जमान भी दिखे. (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)
वलीमे में पहुंचे पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने अपने साथी खिलाड़ी को इस खास मौके पर उनका माथा चूमते हुए मुबारकबाद दी. इस दौरान तस्वीर में शादाब खान को मुस्कुराते हुए भी देखा जा रहा है. (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)
शादाब के वलीमे में मौजूदा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कई अहम सदस्य भी उन्हें मुबारकबाद देने पहुंचे. इसमें पाक टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम के अलावा पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी शामिल थे. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
बात दें कि शादाब खान का निकाह पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी सकलैन मुश्ताक की बेटी के साथ 23 जनवरी को ही हो गया था. इस बात की जानकारी शादाब ने खुद एक ट्वीट करते हुए दी और लिखा कि, मेरा निकाह हो गया है और अब मैं अपने मेंटोर सकलैन मुश्ताक के परिवार का हिस्सा हूं. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
इस वलीमे में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य कोच मिस्बाह उल हक भी शामिल हुए. शादाब खान ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में खेला था. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)