एक्सप्लोरर
जब Harshit Rana को अपने ही पिता से मिला चैलेंज, शोएब अख्तर-ब्रेट ली जैसे दिग्गजों की लिस्ट में नाम करवाया था दर्ज
Harshit Rana Fastest Ball: हर्षित राणा को एक बार अपने पिता से बहुत बड़ा चैलेंज मिला था. जानिए हर्षित ने कैसे आसानी से इस चुनौती को पूरा किया.
हर्षित राणा ने पूरा किया चैलेंज
1/6

23 वर्षीय हर्षित राणा ने नवंबर 2024 में अपना इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू किया था. वो सब्सटीट्यूट के तौर पर टी20 और अब अपना वनडे डेब्यू भी कर चुके हैं.
2/6

हर्षित राणा अवश्य ही एक उभरते हुए गेंदबाज हैं, लेकिन एक बार उन्हें अपने पिता से ही चुनौती मिली थी. उनके पिता का कहना था कि जब हर्षित 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकेंगे, वो उन्हें तभी एक बढ़िया गेंदबाज के रूप में स्वीकार करेंगे.
3/6

हर्षित ने यह चैलेंज पूरा करने में ज्यादा दिन नहीं लगाए. वो इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में शिवम दुबे के रिप्लेसमेंट के तौर पर खेले थे.
4/6

इसी मैच में हर्षित ने 151 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर अपने पिता द्वारा मिले चैलेंज को पूरा कर लिया था. बताते चलें कि हर्षित औसतन 145 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से निरंतर गेंदबाजी करने में सक्षम हैं.
5/6

हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में अपना वनडे डेब्यू किया है. इसी मैच में फिल साल्ट ने उनके एक ही ओवर में 26 रन ठोक डाले थे.
6/6

हर्षित ने अब तक 2 टेस्ट मैचों में 4 विकेट, एक टी20 मैच में 3 विकेट लिए हैं. हालांकि अब तक उन्होंने प्लेइंग इलेवन में शामिल रहकर अपना टी20 डेब्यू नहीं किया है. विश्व क्रिकेट में 150 किमी प्रतिघंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों में शोएब अख्तर और ब्रेट ली जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं.
Published at : 06 Feb 2025 04:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
टेलीविजन


























