ODI World Cup: विश्व कप में बतौर कप्तान रोहित शर्मा की खास उपलब्धि, दिग्गज अजहरूद्दीन और धोनी भी हुए पीछे
image रोहित शर्मा पहली बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कप्तानी कर रहे हैं. वनडे विश्व कप 2023 के पहले मैच के ज़रिए रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
दरअसल रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. टीम इंडिया विश्व कप का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर, रविवार को खेल रही है और इस दिन रोहित शर्मा की उम्र 36 साल 161 दिन हो चुकी है.
वहीं इस लिस्ट में पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन दूसरे नंबर पर आ गए हैं. 1999 के वनडे विश्व कप में कप्तानी करते हुए अजहरूद्दीन की उम्र 36 साल 124 दिन की थी.
लिस्ट में तीसरा नंबर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ और मौजूद हेड कोच राहुल द्रविड़ का आता है. 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी करते हुए द्रविड़ की उम्र 34 साल 71 दिन की थी.
चौथे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान श्रीनिवास वेंकटराघवन है जिन्होंने 1979 के विश्व कप में भारत की कमान संभाली थी, तब श्रीनिवास वेंकटराघवन की उम्र 34 साल 56 दिन की थी.
टॉप-5 की लिस्ट में आखिरी नंबर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है. 2015 के विश्व कप में कप्तानी करते हुए धोनी की उम्र 33 साल 262 दिन की थी.