सूर्यकुमार ही नहीं सचिन तेंदुलकर भी लगातार तीन मैचों में हो चुके हैं जीरो पर आउट, यहां जानें बाकी खिलाड़ियों की लिस्ट
सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में खत्म हुई भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों की सीरीज में किसी मैच में खाता नहीं खोल सकें. वहीं वह सभी मैचों में गोल्डन डक यानि पहली ही गेंद पर बिना रन बनाए आउट हुए.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी वनडे में गोल्डन डक की हैट्रिक का शिकार हुए थे. सचिन के साथ यह वाक्या साल 1994 में हुआ था.
सचिन के बाद साल 1996 में यही घटना भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के साथ घटी थी. उस समय कुंबले भी लगातार तीन वनडे मैचों में शून्य पर पहली गेंद पर आउट हुए थे.
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाद जहीर खान भी 2003-04 में गोल्डन डक की हैट्रिक लगा चुके हैं. वह इस लिस्ट में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज थे.
जहीर के बाद इशांत शर्मा के साथ भी 2010 -11 में ऐसी घटना घटी थी. इशांत भी वनडे मैच में गोल्डन डक की हैट्रिक का का शिकार हो चुके हैं.
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि वह भी वनडे में गोल्डक डक की हैट्रिक का शिकार हो चुके हैं. उनके साथ यह वाक्या 2017-18 में हुआ था.