Year Ender 2022: लियॉन-रबाडा ने इस साल चटकाए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट, टॉप-5 में ब्रॉड और एंडरसन भी शामिल
साल 2022 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियॉन के नाम रहा. उन्होंने 11 मैचों में 29.06 की बॉलिंग औसत से 47 विकेट चटकाए.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी यहां लियॉन की बराबरी पर रहे. उन्होंने 9 मैचों में 22.25 की गेंदबाजी औसत से 47 विकेट लिए.
यहां तीसरे नंबर पर इंग्लिश स्पिनर जैक लीच रहे. लीच ने 14 टेस्ट मैचों में 38.28 की बॉलिंग औसत से 46 विकेट हासिल किए.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस साल चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने महज 9 मैचों में 25.75 की गेंदबाजी औसत से 40 विकेट हासिल किए.
वेटरन इंग्लिश फास्ट बॉलर एंडरसन इस लिस्ट के टॉप-5 में शामिल हैं. उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में 19.80 की लाजवाब बॉलिंग औसत से 36 विकेट चटकाए. उनके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यान्सिन ने भी 36-36 विकेट चटकाए हैं.