टेस्ट क्रिकेट में किस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा गेंद? टॉप-5 में दूसरे नंबर पर भारतीय; हैरान करेगी लिस्ट
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का रिकॉर्ड श्रीलंका के लिजेंडरी स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बॉल फेंकने वालों की टॉप-5 की लिस्ट में अनिल कुंबले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं.
मुरलीधरन ने 133 मैचों में 44,039 गेंदें फेंकी हैं. इस दौरान मुरलीधरन ने लगभग 23 की औसत से 800 विकेट लिए हैं. मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
भारतीय स्पिन गेंदबाज कुंबले इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. वो टॉप-5 में इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं. कुंबले ने टेस्ट करियर में 132 मैचों में 40,850 गेंदे डाली हैं. इस दौरान कुंबले ने लगभग 30 की औसत से 619 विकेट लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिजेंडरी स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 40,705 गेंदे फेंकी हैं. वॉर्न ने इस दौरान 145 मैचों में लगभग 26 की औसत से 708 विकेट झटके हैं.
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टॉप-5 की लिस्ट में इकलौते तेज गेंदबाज हैं. एंडरसन ने 188 मैचों में 40,037 गेंदें फेंकी हैं. इस दौरान एंडरसन ने लगभग 27 की औसत से 704 विकेट लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नॉथन लॉयन इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. लॉयन अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 34,151 गेंदें डाली हैं. लॉयन ने 137 मैचों में लगभग 31 की औसत से 553 विकेट झटके हैं.