जानिए आखिर क्यों ‘Talented’ शब्द से चिढ़ते हैं रोहित शर्मा, बल्लेबाज़ ने खुद किया था खुलासा
Why Rohit Sharma Hate Word ‘Talented’: रोहित शर्मा मौजूदा वक़्त में भारतीय टीम के कप्तान हैं. रोहित लंबे वक़्त से टीम में ओपनर की भूमिका भी अदा कर रहे हैं.
इस बात में कोई शक नहीं है कि रोहित शर्मा दुनिया के टैलेंटेड बल्लेबाज़ों में से एक हैं, लेकिन रोहित शर्मा को ‘Talented’ शब्द नफरत है. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था.
बीते कई सालों पहले रोहित शर्मा ने यूट्यूब शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में इस बारे में बात करते हुए कहा था कि लोगों को ऐसा लगता है कि वो मेहनत नहीं करते हैं. वो गॉड गिफ्टेड हैं. वो किसी भी चीज़ पर काम नहीं करते हैं.
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि मैंने एक ऑफ स्पिनर के रूप में क्रिकेट की शुरुआत की थी. मैं कभी बल्लेबाज़ नहीं था. मेरे कोच ने मुझे बैटिंग करने की सलाह दी थी और उन्होंने मुझे स्कूल के एक गेम में ओपनर बना दिया था.
उन्होंने स्कूल गेम के बारे में कहा कि मैं उस गेम में अच्छा परफॉर्म किया. मैं रणजी ट्रॉफी तक बतौर ऑलराउंडर खेला था. मैं अच्छी बॉलिंग करता था, लेकिन उंगली में चोट लगने के बाद से मैं गेंद सही तरीक से पकड़ नहीं पाता हूं.
इसके आगे उन्होंने कहा कि 'Talented' की जगह ‘Blessed’ शब्द का इस्तेमाल किया जाए. बता दें कि रोहित शर्मा अब तक अपने करियर में कुल 49 टेस्ट, 242 वनडे और 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.