IND VS ENG: 'रिकॉर्ड मशीन' जो रूट का अगला टारगेट हैं राहुल द्रविड़, भारत के खिलाफ सीरीज में लिखेंगे नया इतिहास
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट के पास भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने का मौका है. वो भारत के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के टेस्ट में सबसे ज्यादा रन और शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 164 मुकाबले खेलकर 13,288 रन बनाए हैं. वही उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 36 शतक लगाए हैं. इसके अलावा द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 63 अर्धशतक भी लगाए हैं.
वहीं रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 153 मैचों में 13,006 रन बनाए हैं. रूट भारत के खिलाफ सीरीज में द्रविड़ के सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. रूट को इसके लिए 282 रन बनाने हैं.
बात करें रूट के टेस्ट क्रिकेट में शतकों की तो, उन्होंने भी 36 शतक लगाए हैं. वो इस समय टेस्ट शतकों में द्रविड़ के बराबरी पर हैं. लेकिन रूट इस सीरीज में उनके शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
रूट टेस्ट क्रिकेट में 13000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ 5वें खिलाड़ी हैं. रूट जल्द ही टेस्ट रनों के मामले में द्रविड़ के साथ-साथ जैक कालिस और रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ सकते हैं. इसके लिए उन्हें 373 रन बनाने हैं, जो वो भारत के खिलाफ कर सकते हैं.
रूट की टीम इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हेडिंग्ले में होगी. वहीं सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा.