Photos: घरेलू हो या इंटरनेशनल टूर्नामेंट, जयदेव उनादकट की हर उपलब्धि को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं वाइफ रिनी
रणजी ट्रॉफी 2023 का टाइटल सौराष्ट्र के नाम रहा है. सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया से चल रही टेस्ट सीरीज के बीच में टीम इंडिया से ब्रेक लेकर रणजी ट्रॉफी फाइनल खेला और अपनी टीम को चैंपियन बनाया.
सौराष्ट्र के रणजी ट्रॉफी जीतने के बाद जयदेव उनादकट की पत्नी रिनी ने भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इनमें से कुछ में वह ट्रॉफी के साथ नजर आ रही हैं तो किसी तस्वीर में वह सौराष्ट्र के बाकी खिलाड़ियों की फैमिली के साथ दिखाई दे रही हैं.
रिनी अक्सर अपने पति जयदेव उनादकट की उपलब्धियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. लंबे अरसे बाद जब जयदेव उनादकट की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई थी, तब भी रिनी ने जयदेव उनादकट की एक तस्वीर शेयर की थी.
जयदेव और रिनी ने फरवरी 2021 में शादी की थी. इस कपल की शादी को अब दो साल पूरे हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर इनके फोटोज़ देखकर इनकी जबरदस्त कैमिस्ट्री का अंदाजा लगाया जा सकता है.
रिनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरों से लगता है कि वह घूमने-फिरने की खूब शौकीन हैं.
रिनी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. वह आए दिन कभी मेहंदी तो कभी हल्दी सेरेमनी तो कभी उनादकट के साथ सात फेरे लेती हुई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं.
घरेलू टूर्नामेंट हो, IPL हो या इंटरनेशनल मुकाबला हो, रिनी अक्सर अपने पति की हौसलाअफजाई करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहती हैं.