एक्सप्लोरर
Jasprit Bumrah T20 WC 2024: जसप्रीत बुमराह बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, फाइनल में भारत को ऐसे जिताई हारी हुई बाजी
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2024 टी20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने हैं. इस विश्व कप में बुमराह ने आठ मैचों में 15 विकेट झटके और कई बार भारत को हारी हुई बाजी जिताई.
फोटो- पीटीआई
1/5

भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराया. जसप्रीत बुमराह 2024 टी20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने हैं. इस विश्व कप में बुमराह ने आठ मैचों में 15 विकेट झटके और कई बार भारत को हारी हुई बाजी जिताई. (फोटो- पीटीआई)
2/5

फाइनल मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट झटके. दक्षिण अफ्रीका को जब 18 गेंद में 22 रन चाहिए थे तो बुमराह ने 18वें ओवर में सिर्फ दो रन दिए और एक विकेट झटका. यहां से भारत की जीत लगभग पक्की हो गई थी. (फोटो- पीटीआई)
3/5

भारत के चैंपियन बनने के बाद बुमराह ने कहा, आमतौर पर मैं ही अपनी भावनाओं पर काबू रखने और काम पूरा करने की कोशिश करता हूं, लेकिन आज मेरे पास ज्यादा शब्द नहीं हैं, मैं आमतौर पर खेल के बाद रोता नहीं हूं, लेकिन भावनाएं हावी हो रही हैं. (फोटो- पीटीआई)
4/5

उन्होंने आगे कहा, हम मुसीबत में थे लेकिन हम वास्तव में उस चरण से जीतने के लिए बहुत उत्साहित थे. मेरा परिवार यहां है, हम पिछली बार करीब आए थे और हमने काम पूरा कर लिया, इस तरह के खेल में अपनी टीम को जीत दिलाने से बेहतर कोई एहसास नहीं है. (फोटो- पीटीआई)
5/5

बुमराह ने कहा, यह बस अच्छा लगा, खुद को एक बुलबुले में रखने की कोशिश की और बहुत आगे के बारे में न सोचने की कोशिश की. जब बड़ा दिन आता है, तो आपको यह करना होता है, पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझे बहुत स्पष्ट महसूस हुआ. मैं हमेशा एक समय में एक गेंद और एक ओवर के बारे में सोचता हूं, बहुत आगे के बारे में नहीं सोचता. भावनाएं हावी हो सकती हैं, ये हावी हो रही थीं लेकिन आपको इसे नियंत्रण में रखना होगा. (फोटो- पीटीआई)
Published at : 30 Jun 2024 12:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























