एक्सप्लोरर
जेसन होल्डर ने पिछले 100 सालों के सबसे बेहतरीन औसत से चटकाए एक साल में 30 से ज्यादा विकेट
1/6

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति पर टीम इंडिया विशाल बढ़त लेने की ओर बढ़ती दिख रही थी. लेकिन तीसरे दिन मैच एकदम से पलट गया.
2/6

दूसरे दिन 308/4 से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया ने महज़ 69 रनों के अंदर अपने छह विकेट गिरा दिए. शतक के करीब खड़े रिषभ पंत(92 रन) और अजिंक्ये रहाणे(80 रन) तीसरे दिन पूरी तरह से विफल नज़र आए.
3/6

लेकिन टीम इंडिया की असल परेशानी खड़ी की वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने. होल्डर ने इस मुकाबले में 56 रन देकर 5 अहम विकेट अपने नाम किए.
4/6

इतना ही नहीं आज तो उन्होंने पहले पंत और रहाणे को चलता किया और उसके बाद कुलदीप को आउट कर पांच विकेटों के साथ एक बड़ा कारनामा भी कर दिखाया.
5/6

जी हां, इस साल होल्डर ने 11.87 के औसत से 33 विकेट चटकाए हैं. पिछले 100 सालों में 30 ये उससे अधिक विकेट चटकाने वाले किसी भी गेंदबाज़ का ये सबसे कम औसत है.
6/6

उन्होंने ये 33 विकेट सिर्फ 6 टेस्ट मुकाबलों में अपने नाम कर लिए हैं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड






















