IPL 2017: पंजाब और मुंबई की टीम ने दोहराया इतिहास, IPL में दूसरी बार बना 450 से अधिक रन
किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की लाजवाब गेंदबाज़ी के दम पर पंजाब की टीम ने आईपीएल-10 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा डाला. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई, लेकिन टीम को जीत नसीब नहीं हुई. मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन ही बना पाई. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
इसके साथ ही इस हाई स्कोरिंग मैच में आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड भी बन गया. आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब दोनों टीमों ने मिलाकर 450 से अधिक रन बनाए हैं. इस मैच में दोनों टीमों के स्कोर को मिलाकर कुल 453 रन बने. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
इससे पहले साल 2010 में आईपीएल के तीसरे सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकबाले में दोनों टीमों को मिलाकर एक मैच में 469 रन बने. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)